बजाज फिनेसवॅ EMI कार्ड केसे बनवाए - पूरी जानकारी हिंदी में

बजाज फिनेसवॅ EMI कार्ड केसे बनवाए - पूरी जानकारी हिंदी में
बजाज फिनेसवॅ EMI कार्ड केसे बनवाए - पूरी जानकारी हिंदी में


    बजाज EMI कार्ड एक तरह से क्रेडिट कार्ड ही होता है जिसमें कंपनी आपको 50000, 100000,200000 या फिर 300000 दे देती है जिन्हे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन शॉपिंग करने में इस्तेमाल कर सकते है ये कार्ड अमेज़न emi कार्ड से अच्छा होता है क्योंकि अमेज़न EMI कार्ड सिर्फ अमेज़न पर ही इस्तेमाल कर सकते है  जबकि बजाज emi कार्ड में ऐसा नहीं होता है आप 45000 से भी ज्यादा ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है इस कार्ड की खास बात है कि आपको nocost emi मिलता है जिसकी आपने जिस भी प्रोडक्ट को खरीदा है उसको थोड़ा थोड़ा करके उसी प्राइस में आपको पे करना होता है इसमें आपको कोई भी ज्यादा पैसा देना होता नहीं है जैसे की आप कोई भी शॉप से 12000 का मोबाइल खरीदते है 6 महिनोकी किश्तों से तो आपको 6 महीने में आपको 12000 ही पे करना होता है जिसमें आपको 2000 रुपए हर महीने किश्तों के रूप में आपको देने होते है उसमे आपको कोई भी एक्स्ट्रा ब्याज का पैसा देना होता नहीं है 

    बजाज EMI कार्ड केसे ले सकते है ?

    आपको प्लेस्टोर में से बजाज का ऐप डाउनलोड करना है जिसका लिंक मैने नीचे दिया हुआ है आप इस पर क्लिक करके बजाज का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

    जैसे ही आप एप को डाउनलोड  करोगे तो आपको नीचे लॉगिन एंड साइन उप का बटन मिलेगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर डाल सकते है फिर आप जैसे ही ऐप में लॉगिन हो जाओगे तो आपको ऊपर की साइट में EMI कार्ड का ऑप्शन आएगा तब आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके पास एक फॉम खुलेगा तब आप उस फॉम को भर लीजिएगा 

    फॉम भरने के बाद आपके पास EMI कार्ड का ऑप्शन आजाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप emi कार्ड के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं है ओर उसमे आपको क्रेडिट बताई जाएगी केसे की 60000 या फिर कोई भी ये अमाउंट आपके प्रोफ़ाइल पर आधारित है कि आपको कितना क्रेडिट अमाउंट मिलेगा अब आपको procced पे क्लिक करना है ओर आपको बताया जाएगा कि आप 530 रुपए पे करो और आप बजाज का no cost EMI के लिए एलिजिबल है तो आपको प्रोसीड to पे पर क्लिक करना है ओर आपको 530 रूपए पे कर देने है ओर इस कि खास बात यह भी है कि आप जब पहली खरीदारी करते है तो आपको 530 रुपए वापस मिल जायेगे तो आप बिंदास रहके पेमेंट कर दीजियेगा 

    फिर आपको पैसे पे करने के बाद आपको ऐप में जाके साइन उप कर देना है 

    बस इतनी सी प्रोसेस में आपका बजाज का EMI कार्ड आपको मिल जाएगा 

    आज हमने क्या सीखा:- आज हमने ये सीखा की केसे आप मोबाइल से बजाज EMI कार्ड को गरबेठे अप्लाई कर सकते हो

    यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड ओर फेसबुक पर शेयर जरुर कीजिएगा धन्यवाद