ब्लॉग में seo केसे करें - पूरी जानकारी हिंदी में


हेलो दोस्तो क्या आपको भी पता नहीं है कि seo क्या है ओर वोह हमें क्यों करना चाहिए ओर हम ब्लॉग में seo केसे करें तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आज में आपको बताऊंगा कि केसे आप seo कर सकते हो


ब्लॉग में seo केसे करें - पूरी जानकारी हिंदी में

ब्लॉग में seo केसे करें - पूरी जानकारी हिंदी में


    SEO क्या है ? 

    SEO का पूरा नाम search engine optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)  जिसके नाम से भी आपको पता चल गया होगा seo से हम अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करते है जिससे ब्लॉग पे ट्रैफिक आता है 
    खोज इंजन अनुकूलन वेब खोज इंजन उपयोगकर्ताओं के लिए एक वेबसाइट या वेब पेज की दृश्यता में वृद्धि करके वेबसाइट ट्रैफ़िक की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने की प्रक्रिया है। यह कई प्रकार की खोजों को लक्षित कर सकता है, जिसमें छवि खोज, वीडियो खोज, शैक्षिक खोज, समाचार खोज और उद्योग-विशिष्ट ऊर्ध्वाधर खोज इंजन शामिल हैं।

    SEO करना अनिवार्य है? 

    जी हा SEO करना बिल्कुल आनिवर्य है क्योंकि इसके बिना आपके ब्लोग पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा जिससे आप पैसे भी कामा नहीं सकते यदि आपको पता नहीं है कि ब्लॉग से पैसे केसे कमाए तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हो 

    Seo कितने प्रकार के होते हैं ?

    Seo के तीन प्रकार है  

    1.on page seo
    2.off page seo
    3.local seo

    1. On Page SEO

    ऑन पेज SEO आपको अपने वेबसाइट में ही करना है जैसे कि में आपको बताऊंगा कि केसे आप अपने ब्लॉग में SEO कर सकते हो ऑन पेज SEO में आपको अपने ब्लॉग को seo के रुल के मुताबिक seo फ्रेंडली रखना होता है जिससे आपके विजिटर को पढ़ने में दिलचस्पी हो ऑन पेज seo कराना अनिवार्य है ।
    इसमें आपको अपने पोस्ट में अच्छी तरह title meta tag discription को अच्छी तरह कॉस्टमाइज करके लिखना होता है जिससे आपकी पोस्ट गूगल पे रैंक हो 
    आपको अपने ब्लॉग में अच्छी तरह labels लगाने होते है 

    Labels
    लेबल्स में आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की कैटेगरी डालनी है जैसे कि आपने टेक्नोलॉजी पे ब्लॉग बनाया है तो आपको लेबल्स में टेक्नोलॉजी डालना है 

    Permalink 
    आप कोई भी चीज गूगल पे सर्च करते हो तो आपको सर्च के मुताबिक ही रिजल्ट मिलता है उसमे आपके ब्लॉग के डोमेन के पिच स्लाश करके पोस्ट का टाइटल आता है जिसको पर्मलींक कहते है 
    पर्मलिंक में आपको अपने ब्लॉग के टाइटल को डालना होता है यदि आप डालना नहीं चाहते हो तो आप कॉस्टोम पर्मालिंक को क्लिक करके परमालिंक बना सकते हो लेकिन में ये कभी भी प्रिफर नहीं करता हूं क्योंकि उसमे गूगल को आपकी लिंक का पता चलता नहीं होता है ओर ब्लॉगर गलत परमलिंक बना देता है जिससे आप की पोस्ट गूगल में रैंक होती नहीं है 

    Location 
    यदि आप कोई भी कंट्री को टारगेट करना चाहते है ती आप लोकेशन में उस कंट्री का नाम डाल सकते हो जिससे आपकी पोस्ट उसी कंट्री में ही दिखाई जाएगी।

    Search description
    सर्च डिस्क्रिप्शन में आपको आपने पोस्ट का शॉर्ट में अनुवाद लिखना है जैसे कि आपने कोई तकनीक ब्लॉग के बारे में पोस्ट डाली है तो आप उस पोस्ट का शॉर्ट description लिख सकते हो 

    Keyword
    Keyword तो मैन चीज है ब्लॉग को seo करने में  क्योंकि इसके बिना आपको पोस्ट में गूगल को पता ही नहीं चलेगा की आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर है इसी लिए आपको पहले कीवर्ड research करनी होती है ओर पोस्ट में आपको दलानेके बाद आपको उस कीवर्ड को बोल्ड करना होता है जिससे गूगल को पता चले कि आपकी पोस्ट इस टॉपिक पर है

     2. OFF PAGE SEO

    Off पेज seo आपको वेबसाइट के बाहर करना होता है जैसे कि बैकलिंक बनाना बैकलिंक ये होता है कि आपको कीसीभी दूसरे साइट में जाकर seo रुल के मुतबिक़ आपको अपनी वेबसाइट की लिंक उस साइट में डालाना होता 

    Google search consol 
    गूगल सर्च कंसोल में आपको अपनी पोस्ट की लिंक को सबमिट करना होता है जिससे आपके ब्लॉग पर जब गूगल के क्राउलर आयेगे तब आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करेगी 

    pinterest  pin
    Pinterest में आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट की इमेज आपको डालनी होती है जिससे आपको ओर ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर आए 

    Backlink
    Backlink में आपको अपने जैसे कंटेंट वाली वेबसाइट में जाकर आपको कमेंट टेक्स्ट या पिक के द्वारा आपको अपनी वेबसाइट की लिंक डालनी होगी है जिससे आपको बैकलिंक मिलती है बैकलिंक दो प्रकार की होती है एक do follow एंड दूसरी no follow 

    3.LOCAL SEO

    Local seo इसे कहते है जो किसी एक जगह के लोगो को टारगेट किया जाए जैसे कि आपका कोई बिजनेस मुंबई में है तो आप मुंबई के लोगो को ही अपना प्रोडक्ट बेचनेके लिए जो भी seo करते है इसको लोकल seo कहते है .
    लोकल seo में आपको कोई भी पार्टिकुलर जगह को ही टारगेट करना होता है जिससे आपको कहीं भी दूर जाने की आवश्यकता नहीं है 

    ब्लॉग में seo केसे करें?

    ब्लॉग में seo करने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़े यदि आपने वोह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो में आपको लिंक नीचे देता हूं

     
    आज हमने क्या सीखा। - आज हमने ये सीखा की seo यानी कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है ओर हम उस ब्लॉग में केसे करे 
    यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट को शेयर जरुर कीजिएगा धन्यवाद।